हरिद्वार, जून 21 -- हरिद्वार, संवाददाता। अंतर्राष्ट्रीय योग पर पतंजलि विवि ने हरित योग कार्यक्रम के तहत पौधरोपण कर गंगा सफाई अभियान चलाया। इस अवसर पर विवि परिसर, गौशाला और वैलनेस सेंटर में औषधीय तथा छायादार पौधे लगाए गए। वहीं ऋषिकुल घाट पर सफाई की गई। कार्यक्रम में विवि के प्रति कुलपति प्रो. मयंक कुमार अग्रवाल, कुलसचिव आलोक कुमार सिंह, डॉ. ऋत्विक बिसारिया, परीक्षा नियंत्रक प्रो. अरविंद कुमार सिंह, डॉ. कनक सोनी सहित समस्त शिक्षकगण, प्रशिक्षक, शोधार्थी और छात्र-छात्राएं शामिल रहे। पतंजलि विवि को हरित योग कार्यक्रम के आयोजन के लिए मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान और आयुष मंत्रालय ने दो लाख रुपये दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...