गया, जून 17 -- गयाजी में हरित सफर अभियान के तहत मंगलवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। पर्यावरण संरक्षण और शहरी विकास को लेकर चर्चा की हुई। ब्लेसिंग्स संस्था की ओर से आयोजित हरित सफर अभियान तहत ट्रांसफॉर्मेटिव पाथवे पर केंद्रित इस कार्यक्रम में महिलाओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया। बतौर मुख्य अतिथि गयाजी नगर निगम के महापौर गणेश पासवान व पार्ष मोहन श्रीवास्तव शामिल हुए। इस अवसर पर अतिथियों ने लोगों से पर्यावरण संरक्षण को लेकर आगे आने की अपील की। उन्होंने कहा हरित भविष्य की कल्पना महिलाओं की भागीदारी के बिना अधूरी है। कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए डॉ. प्रियंका यादव ने ''ट्रांसफॉर्मेटिव पाथवे'' की अवधारणा को स्थानीय परिप्रेक्ष्य से जोड़ा और कहा कि अब समय आ गया है कि नीतियों को स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप ढाला जाए। विशेष वक्ता के रूप में ...