गाज़ियाबाद, जुलाई 4 -- गाजियाबाद। महापौर शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी भवन के सामने ग्रीन बेल्ट पर बनी धार्मिक स्थल को देख भड़क गईं और मौलवी को कड़ी फटकार लगाई। साथ ही धार्मिक स्थल पर प्रसाद चढ़ाने आए श्रद्धालु को भी उन्होंने आड़े हाथों लिया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। वीडियो में दिख रहा है कि निरीक्षण के दौरान महापौर इतना गुस्सा हो गई कि उन्होंने मौलवी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दे रही हैं। महापौर ने कहा कि ग्रीन बेल्ट पर किसी भी प्रकार का धार्मिक, व्यावसायिक या निजी निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वह मौके पर ही निगम अधिकारियों को ग्रीन बेल्ट को अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश दे रही है। महापौर सुनीता दयाल ने सभी अवैध निर्माणों को चिन्हित करके उचि...