आगरा, फरवरी 14 -- अवैध निर्माणों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आगरा विकास प्राधिकरण की टीम ने ताजगंज वार्ड में हरित पट्टिका में बने एक निर्माण को ध्वस्त कर दिया। वहीं, हरीपर्वत वार्ड में एक अवैध निर्माण को सील किया है। विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि मोहित बंसल और विशाल बंसल ने मौजा तोरा में होटल ग्रीन व्यू के सामने निर्माण किया था। यह निर्माण हरित पट्टिका में था। प्राधिकरण ने इस मामले में निर्माणकर्ता को नोटिस जारी किया था, लेकिन निर्माण कार्य बंद होने और नियमों के उल्लंघन पर शुक्रवार को टीम ने निर्माण को ध्वस्त कर दिया। दूसरी ओर हरीपर्वत वार्ड-2 में शेखर वाजपेयी ने भूखंड संख्या 38 (पार्ट), 40, 47, 48 (पार्ट) राजीव नगर कालोनी मौजा मऊ मुस्तकिल में बिना स्वीकृत मानचित्र के निर्माण किया था। इस मामले में एडीए ने नोटिस जारी किय...