नोएडा, जून 28 -- अवैध निर्माण करने वाले स्थानों को चिन्हित किया जा रहा, सभी वर्क सर्किल के प्रभारियों की जिम्मेदारी तय की गई हरित क्षेत्र में अवैध निर्माण को लेकर अधिकारियों को शिकायत मिली है कई बिल्डर परियोजनाओं, स्कूल, कॉलेज और अस्पताल के सामने अवैध निर्माण हो रखा है हरित क्षेत्र को अवैध कब्जे से मुक्त कराया जाएगा ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण हरित क्षेत्र (ग्रीन बेल्ट) में हुए अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला उसे ध्वस्त करने की कार्रवाई जल्द करेगा। कई बिल्डर परियोजनाओं, शिक्षण संस्थानों और अस्पताल के सामने अवैध निर्माण हो रखा है। इसकी सूची तैयार की जा रही है। अवैध निर्माण वाले स्थानों को चिन्हित किया जा रहा है। इस संबंध में उद्यान विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं। वहीं सभी वर्क सर्किल के प्...