गुड़गांव, दिसम्बर 16 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। हरित क्षेत्र का रखरखाव नहीं कर रहे बिल्डर का करार रद्द किया जाएगा। इसको लेकर गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) की बागवानी शाखा ने सर्वे शुरू कर दिया है। सर्वे में लापरवाही मिलने पर बिल्डर को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। इसके बाद करार को रद्द करने की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। जीएमडीए ने करीब 100 मुख्य सड़कों और चौराहों पर हरित क्षेत्र के रखरखाव को लेकर बिल्डर को जिम्मेदारी सौंपी हुई है। कुछ बिल्डर की तरफ से जीएमडीए से करार करने के बाद अपने विज्ञापन तो हरित क्षेत्र में लगा दिए हैं, लेकिन सही ढंग से रखरखाव नहीं किया जा रहा है। ऊपरी द्वारका एक्सप्रेस वे, गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड, एसपीआर, उमंग भारद्वाज चौक से दादा भईया चौक होते हुए द्वारका एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाली सड़क ...