गुड़गांव, मार्च 5 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। हरित क्षेत्र की रखरखाव सही ढंग से नहीं करने के आरोप में गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) की पर्यावरण शाखा ने डीएलएफ फाउंडेशन को नोटिस दिया है। नोटिस का एक सप्ताह के अंदर जवाब देना है। पर्यावरण शाखा ने इस फाउंडेशन को 30 दिन के अंदर रखरखाव में सुधार लाने की चेतावनी दी है। ऐसा नहीं होने पर इस फाउंडेशन के साथ हुए करार को रद्द कर दिया जाएगा। जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अभियंता ने सेक्टर-68 की मुख्य सड़क पर हरित क्षेत्र, सेक्टर-67-68 की मुख्य सड़क की सेंट्रल व्रज के हरित क्षेत्र का रखरखाव करने के लिए डीएलएफ फाउंडेशन से करार किया हुआ है। पर्यावरण शाखा ने सर्वे में पाया कि इस हरित क्षेत्र का सही ढंग से रखरखाव नहीं किया जा रहा है। इससे इसकी हालत खराब है। इसको लेकर डीएलएफ फाउंडेशन को नोटि...