फरीदाबाद, नवम्बर 29 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम और फरीदाबाद को हरियाली और सौंदर्य का मॉडल बनाने के लिए नगर निगम ने काम शुरू कर दिया है। इसे लेकर शनिवार को सेक्टर-28 स्थित सेंट्रल पार्क में शीतकालीन फूल वितरण समारोह का कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए हरित अभियान और स्ट्रीट ब्यूटीफुल मिशन का शुभारंभ किया। लोगों को 30 लाख फूलों के पौधे वितरित किए गए। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि किसी भी शहर की खूबसूरती केवल सरकारी प्रयासों से नहीं, बल्कि लोगों की सामूहिक भागीदारी से निखरती है। उन्होंने बताया कि नगर निगम द्वारा तैयार किए गए करोड़ों फूलों वाले पौधे न केवल शहर को सजाने-संवारने में मदद करेंगे बल्कि पर्यावरण संरक्षण...