सीवान, अगस्त 27 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। नगर पंचायत हसनपुरा व प्रखंड के विभिन्न गांवों में मंगलवार को हरितालिका तीज व्रत सुहागिन महिलाओं ने अपने पति की लंबी आयु और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए पूजा - अर्चना किया। इस दिन सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत रखकर और भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की। साथ ही अपने पति की लंबी आयु और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए प्रार्थना कर भगवान शिव और माता पार्वती से आशीर्वाद लिया। हरितालिका तीज के दिन, महिलाएं सुबह जल्दी उठकर और स्नान आदि से निवृत्त होकर पूजा स्थल पर बैठकर वे भगवान शिव और माता पार्वती की मूर्तियों को स्थापित किया। उन्हें फूल, फल, और अन्य पूजन सामग्री अर्पित किया.इसके बाद, सुहागिन महिलाएं व्रत कथा सुनकर भगवान शिव और माता पार्वती की आरती की। वे सोलह श्रृंगार के साथ तीज व्रत धर्म का पालन करते हुए सुहागिन...