रांची, अगस्त 25 -- रांची, वरीय संवाददाता। भाद्रपद शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि मंगलवार को हरितालिका तीज का व्रत रखा जाएगा। सुहाग की रक्षा के लिए महिलाएं व्रत रखेंगी। कुंवारी कन्याएं भी मनोवांछित वर की प्राप्ति के लिए इस व्रत को करती हैं। इस बार हस्त नक्षत्र, शुभ योग और रवि योग इस पर्व को साधारण से असाधारण बना रहे हैं। आचार्य रामदेव पांडेय ने बताया कि व्रत का पारण 27 अगस्त बुधवार को होगा। सूर्योदय छह बजे के बाद बाद पारण करने का विधान है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को तृतीया दिन के दो बजकर सात मिनट पड़ रहा है। इस दिन हस्त नक्षत्र बुधवार को सुबह 5 बजकर 56 मिनट तक है। इस लिहाज से बुधवार को ही गणेश चतुर्थी मनायी जाएगी। गणेशोत्सव 27 अगस्त से 6 सितंबर (अनंत चतुर्दशी) तक मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि तीज पर व्रत व उपवास रखकर भगवान शिव, पार्वती व प्र...