बिहारशरीफ, अगस्त 24 -- हरितालिका तीज व्रत कल, सुहागिनें रखेंगी निर्जला उपवास पति की लंबी आयु और अखंड सौभाग्य के लिए करेंगी शिव-पार्वती की पूजा सुबह स्नान, नए वस्त्र, सोलह श्रृंगार के साथ पूजा की परंपरा पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखेंगी महिलाएं पावापुरी, निज संवाददाता। अखंड सौभाग्य और पति की लंबी आयु की कामना का महापर्व हरितालिका तीज इस वर्ष 26 अगस्त, दिन सोमवार को मनाया जाएगा। भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को पड़ने वाले इस व्रत में सुहागिन महिलाएं पूरे दिन निर्जला उपवास रखकर भगवान शिव और माता पार्वती की विशेष पूजा-अर्चना करेंगी। इसको लेकर अभी से ही व्रतियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। पंडित सूर्यमणि पांडेय के अनुसार, यह व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। वहीं, उत्तम वर की कामना के लिए अविवाहित...