गिरडीह, अगस्त 26 -- रेम्बा। जमुआ प्रखंड के रेम्बा तथा आसपास के क्षेत्र में पतियों की लंबी उम्र की कामना के साथ सुहागिनों ने हरितालिका तीज का व्रत मंगलवार को किया। उक्त अवसर पर महिलाओं ने निर्जला उपवास रख भगवान महादेव तथा माता गौरी की पूजा विधि विधान से की। इस बाबत लखी देवी, वसुंधरा देवी, माला देवी, शिक्षिका सिबुल देवी,केसिया देवी ने बताया कि सोमवार नहाय खाय के साथ उक्त व्रत का विधि विधान शुरू हो जाता है और मंगलवार निर्जला व्रत रखकर भगवान महादेव तथा माता गौरी की पूजा विधि विधान से की जाती है ताकि पति के जीवन में हमेशा खुशहाली भरा रहे। महिलाओं ने बताया कि उक्त व्रत पति के लंबे सुखमय तथा खुशहाल जीवन की कामना के साथ की जाती है। तीज व्रत को लेकर सुहागिनों में खासा उत्साह देखा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...