सीवान, अगस्त 25 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। हरितालिका तीज को लेकर घर-आंगन से लेकर बाजार तक में चहल-पहल बढ़ गई है। सोलह श्रृंगार के सामान, पूजन सामग्री समेत किराना दुकानों पर भीड़ है। हरितालिका तीज को लेकर बाजार का रूख रविवार को भी काफी तेज रहा। भगवान शिव व माता पार्वती के पूजन का पर्व हरतालिका तीज मंगलवार को है। मान्यता है कि हरितालिका पर्व सुहाग व वैवाहिक सुख से जुड़ा है। इसमें महिलाएं देवी पार्वती व भगवान शिव की पूजा करती हैं। ऐसे में पति की लंबी उम्र की सलामती के लिए सोमवार को खरना कर सुहागिन महिलाएं मंगलवार को निर्जला व्रत रखकर रात्रि में विधि-विधान से भगवान शिव व माता पार्वती की पूजा-अर्चना करेंगी। व्रत को लेकर महिलाएं सुहाग की पिटारी के साथ बिछिया व बांस की डलिया खरीद रही हैं। शहर के बाजार रविवार को हरितालिका तीज को लेकर काफी गु...