दुमका, अगस्त 25 -- दुमका। दुमका जिला में हरितालिका तीज व्रत मंगलवार को मनाया जाएगा। इसको लेकर बाजार में महिलाओं की भीड़ जमा हो रही हैं। हरितालिका तीज को लेकर बाजारों में खरीदारी का माहौल बन गया है। महिलाएं कपड़े, श्रृंगार सामग्री और सोने-चांदी की दुकानों पर पहुंच रही हैं। व्रत के लिए फलों की दुकानें भी सज गई हैं। कपड़े की दुकान में महिलाएं साड़ी और अन्य परिधानों की खरीदारी में व्यस्त हैं। त्योहार की तैयारियों में ब्यूटी पार्लर भी पीछे नहीं हैं। यहां भी महिलाओं की भीड़ उमड़ रही है। महिलाएं पति की दीर्घायु और परिवार की सुख-शांति के लिए व्रत रखेंगी। इसी को देखते हुए बाजारों में पूजन सामग्री की खरीदारी भी की जा रही है। पूजन सामग्रियों के दुकानों के अलावा फुटपाथ पर दान की सामग्री और डलिया की दुकानें सज चुकी हैं। साड़ी में पीकू कराने और ब्लाउज ...