गढ़वा, अगस्त 25 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। हरितालिका तीज की तैयारियों ने बाजारों में रौनक बढ़ा दी है। मंगलवार को महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखेंगी। महिलाओं की सबसे बड़ी पसंद सोलह शृंगार के सामान चूड़ी, बिंदी, मेहंदी, लिपस्टिक और नेल पॉलिश की अच्छी बिक्री हो रही है। शहर के मेन रोड, पुरानी बाजार के कपड़ा दुकान, श्रृंगार दुकान में काफी भीड़ देखी गई। ब्यूटी पार्लरों में एडवांस बुकिंग चल रही है और मेहंदी कलाकारों के पास काम की भरमार है। पूजा में चढ़ाने के लिए शृंगार का पूरा सेट छोटा पैकेट 50 से 60 रुपये तो बड़ा पैकैट 120 रुपये में मिल रहा है। साड़ी की दुकानों पर भीड़ रही। तीज के अवसर पर करीब दो करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार का अनुमान है। बनारसी, सिल्क, कॉटन और डिजाइनर सूट की डिमांड बढ़ी है। हरी, गुलाबी और लाल शेड की साड़ियों की बिक्री स...