रामगढ़, अगस्त 26 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। हरितालिका तीज के अवसर पर भगवान शिव और देवी पार्वती को सभी सुहागिनें पूजा-अर्चना करेंगी। इस वर्ष 26 अगस्त को यह पर्व मनाया जाएगा। इस दिन पति की लंबी उम्र, तरक्की और सुखमय जीवन के लिए सुहागिनें निर्जला रहेंगी। इसे लेकर रामगढ़ शहर का बाजार पूरी तरह से गुलजार है। भादो महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर मनाया जाने वाले इस पर्व पर सुहागिनें पति की लंबी उम्र, तरक्की, लाभ और सुखी जीवन के लिए निर्जला व्रत सदियों से रखती आ रही हैं। यह व्रत हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है और देवी पार्वती की पूजा से जुड़ा है। हिंदू धर्म में करवा चौथ, हरियाली तीज और कजरी तीज की तरह ही हरितालिका तीज व्रत का खास स्थान है। महिलाएं भगवान शंकर और माता पार्वती की पूजा-अर्चना करती हैं, जिससे जीवन और वैवाहिक जीवन में खुशहाली आत...