देहरादून, जुलाई 18 -- गोर्खाली महिला हरितालिका तीज उत्सव मेले में होने वाली सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए सांस्कृतिक दलों के ऑडिशन रविवार दस अगस्त को सुबह 11 से अपराह्न 3 बजे तक गोर्खाली सुधार सभा के मानेकशॉ सभागार में होंगे। मेले का आयोजन 24 अगस्त रविवार को महेंद्र ग्राउंड गढी कैंट में किया जाएगा। शुक्रवार को गोरखाली सुधार सभा में इसकी तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए इस वर्ष की कार्यक्रम अध्यक्ष सविता क्षेत्री ने बताया कि मातृशक्तियां इस भव्य मेले को सफल बनाने की तैयारियों में जुटी हुई हैं। बैठकों के साथ-साथ प्रचार-प्रसार की कईं टीमें अलग-अलग क्षेत्रों में जा रही हैं। इस मेले में अपनी संस्कृति एवं लोकनृत्य की कला को दर्शाने के लिए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होता है। ...