सीतामढ़ी, अगस्त 26 -- सीतामढ़ी। अखंड सौभाग्य व पति की लंबी आयु की कामना का महापर्व हरितालिका तीज आज मनायी जाएगी। इस व्रत में सुहागिन महिलाएं पूरे दिन निर्जला उपवास रख कर भगवान शिव व माता पार्वती की विशेष पूजा-अर्चना करेंगी। इसको लेकर विगत एक सप्ताह से महिलाओं की खरीदारी से बाजार गुलजार रहा। पूजन की सामग्री, साड़ियां, लहठी व बांस की बनी डलिया, दान की सामग्री की खरीदारी को लेकर देर शाम तक बाजार में भीड़ उमड़ी रही। साड़ी में पीकू कराने व ब्लाउज सिलवाने के लिए टेलरिंग दुकान पर महिलाओं की भीड़ थी। मेहंदी आर्टिस्ट की बढ़ी डिमांड : तीज को लेकर एक हफ्ते पहले से ही मेंहदी की बुकिंग आनी शुरू हो गई थी। वहीं, मार्केट में मिलने वाली प्री मेड मेंहदी की जगह मेंहदी आर्टिस्ट द्वारा तैयार किए गए होम मेड की भी डिमांड बढ़ी रही। ब्यूटीशियन नीरा गुप्ता ने बताया कि रवि...