मुजफ्फरपुर, अगस्त 26 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नहाय खाय के साथ सोमवार को हरतालिका तीज शुरू हो गई। व्रती मंगलवार को निर्जला व्रत रखेंगे और शाम में 16 शृंगार कर मां गौरी व भोलेनाथ की आराधना करेंगे। सारी रात जागकर बिताएंगी। व्रती पूरे दिन प्रसाद सामग्री और पूजा सामग्री तैयारी करेंगी। पंडित प्रभात मिश्र ने बताया कि भाद्रपद शुक्ल पक्ष की तृतीया एवं चतुर्थी एक ही दिन होने के कारण इस वर्ष तीज और गणेश चतुर्थी व्रत एक ही दिन व्रती करेंगी। महिलाएं यह व्रत संतान और पति की लंबी आयु एवं सौभाग्य प्राप्ति के लिए करती हैं। हरितालिका माता पार्वती एवं भगवान भोलेनाथ की पूजा आराधना के साथ रखा जाता है। हस्त नक्षत्र से युक्त मंगलवार को गौरीशंकर की पूजा के लिए श्रेष्ठ दिन है। पुराणों के अनुसार इस व्रत को देवी पार्वती ने किया था, जिसके फलस्वरूप उन्हे...