औरंगाबाद, अगस्त 25 -- गोह, संवाद सूत्र। पति की लंबी आयु और परिवार की सुख-समृद्धि के लिए रखा जाने वाला हरितालिका तीज व्रत आज श्रद्धा और विश्वास के साथ मनाया जाएगा। इसको लेकर क्षेत्र की सुहागिन महिलाओं में खासा उत्साह देखा गया। व्रत की तैयारी के लिए महिलाओं ने पूजा-सामग्री की जमकर खरीदारी की, जिससे बाजारों में काफी चहल-पहल रही। एकता कुमारी, गीता देवी, ममता देवी, आशा कुमारी, रोशनी देवी, अर्चना कुमारी, दीपा कुमारी, अनिता कुमारी और शारदा देवी सहित कई महिलाओं ने बताया कि यह व्रत पति की दीर्घायु के साथ घर-परिवार में सुख-शांति और समृद्धि के लिए किया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...