नवादा, अगस्त 25 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। हरितालिका तीज पर सुहागिनें 16 शृंगार करती हैं। इनमें इस बार कंगन, बिछिया और पायल की विशेष खनक होगी। कपड़ा दुकानदार, ज्वेलरी, परचून दुकानदारों की बिक्री परवान पर आ चुकी है। बाजार का मूड देखते हुए कहा जा सकता है कि फल और पूजा सामग्री की बिक्री भी सोमवार को तेज रहने की पूरी संभावना है। शहर से लेकर ग्रामीण बाजार तक के दुकानदारों में आज से ही उत्साह दिख रहा है। एक मोटे अनुमान के अनुसार, केवल तीज पर लगभग 40 करोड़ से अधिक के कारोबार की उम्मीद जताई जा रही है। तीज का पर्व 26 अगस्त को मनाया जाएगा, जिसको लेकर सोमवार को व्रती नहाय-खाय करेंगी। मंगलवार को पूजना होगा, जिसको लेकर व्रती अपनी तैयारियों को अंतिम रूप से अंजाम देने में जुटी हैं। उनका सहयोग करने में उनके पति और घर के अन्य परिजन भी लगे हैं। तीज क...