बस्ती, अगस्त 26 -- बस्ती, निज संवाददाता। पति के दीर्घायु की कामना को लेकर होने वाले हरितालिका तीज व्रत को लेकर बाजार में उत्साह दिखा। एक तरफ श्रृंगार के सामानों की काफी खरीदारी दिखी तो दूसरी तरफ हाथों पर मेंहदी सजती रही। उपहार की दुकानों पर भीड़ रही तो कपड़े के दुकानों पर जमकर खरीद हुई। सर्राफा बाजार भी गुलजार रहा तो पूजा पाठ के सामनों का भी प्रबंध हुआ। हरितालिका तीज व्रत पर महलाओं ने भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा के सामानों का प्रबंध किया। शहर के विभिन्न श्रृंगार बाजार में मेंहदी लगाने के लिए सुहागिनों की भीड़ रही। हाथ पर विभिन्न लुक की मेंहदी लगवाया। श्रृंगार बाजार में सिंदूर, मंगलसूत्र, चूड़ियां, बिंदी, मेहंदी, काजल, नथ, पायल व अन्य आभूषणों की खरीद हुई। रुधौली संवाद के अनुसार बाजारों में महिलाओं की भीड़ रही। कपड़े की दुकान से लेकर ...