मिर्जापुर, अगस्त 26 -- मिर्जापुर, संवाददाता। हरितालिका तीज मंगलवार को है। सुहागिन महिलाएं तीज व्रत एवं पूजा की तैयारी में सोमवार से ही जुट गयी। नगर के विभिन्न बाजारों में तीज से संबंधित सामानों की खरीदारी के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। महिलाएं शृंगार के सामानों की खरीदारी की। वहीं मेहंदी लगाने वालों के यहां हाथों में मेहंदी लगवाने के लिए महिलाएं की भीड़ रही। नगर के बाजार देर रात तक गुलजार रहे। हरितालिका तीज का पर्व मंगलवार को है। सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत रख बुधवार की भोर में शिव मंदिरों में पूजा अर्चन कर व्रत का समापन करेंगी। तीज के पर्व पर महिलाएं श्रृंगार भी करती है। महिलाओं ने तीज के मद्देनजर बाजारों से साड़ी एवं अन्य कपड़ों की खरीदारी की। इसके अलावा आभूषण और सौंदर्य प्रसाधन के दुकानों पर महिलाओं की भीड़ रही। नगर के पक्के घाट, व...