घाटशिला, सितम्बर 17 -- पोटका, संवाददाता। प्रखंड की हरिणा पंचायत अंतर्गत हरिणा गांव से बुनूडीह तक बन रही सड़क के निर्माण में घटिया काम का आरोप लगाकर झामुमो प्रखंड कमेटी ने मंगलवार को कार्य रोक दिया है। मालूम हो कि ग्रामीण कार्य विभाग जमशेदपुर प्रमंडल के अधीन इस सड़क का काम विधायक संजीव की अनुशंसा पर सुदृढ़ीकरण को स्वीकृत किया गया है। संवेदक द्वारा मंगलवार से इस सड़क का पीसीसी पथ ढलाई कार्य हरिणा गांव से शुरू किया गया। ढलाई काम शुरू होते ही ग्रामीणों ने देखा कि पीसीसी का मटेरियल गुणवत्तापूर्ण नहीं है। सड़क को रोलर चला कर समतल भी नहीं किया गया। ढलाई में प्रयुक्त बालू और सीमेंट गुणवत्तापूर्ण नहीं है। इसकी सूचना ग्रामीण अचिंतो सरदार ने फोन के माध्यम से विधायक संजीव सरदार को दी। विधायक ने झामुमो, पोटका प्रखंड कमेटी को निर्देश दिया कि उक्त सड़क ...