धनबाद, सितम्बर 20 -- हरिणा, प्रतिनिधि। हरिणा काली मंदिर स्थित बंद जयराम हाउस घर में ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये के गहने और नगदी की चोरी कर ली। घर के मालिक राजेंद्र सिंह उर्फ जिन्दा सिंह (कोयला व्यवसायी) अपनी पत्नी के इलाज के सिलसिले में पिछले एक महीने से सपरिवार रांची में रह रहे थे। शुक्रवार की शाम आसपास के लोगों ने उनके घर का ताला टूटा देखा और तुरंत उन्हें सूचना दी। सूचना मिलते ही श्री सिंह अपने बेटे के साथ हरिणा पहुंचे तो पाया कि घर का मेन गेट टूटा हुआ है, सभी कमरे खुले पड़े हैं और घर के अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा है। भुक्तभोगी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि चोर तीन मंजिला घर की बाउंड्री फांदकर अंदर घुसे और चार अलमीरा व दीवान तोड़कर करीब 40 लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने और 90 हजार रुपये नकद चोरी कर फरार हो गए। घर में रखे कपड़े व अ...