धनबाद, सितम्बर 1 -- बाघमारा, प्रतिनिधि हरिणा दुर्गानगर स्थित श्री प्लाजा सिनेमा घर के पीछे रहनेवाले इंद्रजीत कुमार चौहान के आवास का ताला तोड़कर नकदी समेत लाखों के जेवरात की चोरी कर ली गई। डिलीवरी ब्वॉय इंद्रजीत ने बाघमारा थाना में इसकी शिकायत की है। इंद्रजीत ने पुलिस को बताया गया कि वह प्रतिदिन की भांति दिनभर काम कर शाम को अपने घर आने के बाद रात 8 बजे रात घर मे ताला बंद कर माटीगढ़ कॉलोनी स्थित ससुराल चले गए। रविवार की सुबह लौटे तो देखा कि घर में अलग-अलग स्थान पर लगे पांच ताले टूटे हैं। सभी कमरे का सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा है। उन्होंने बताया कि आवास में रखी अलमारी का ताला तोड़कर चोरों ने उसमें रखे सोने चांदी के जेवरात समेत बक्से में रखे सात हजार रुपए नकद की चोरी कर ली। चोरी गए सामान में शादी में मिले सोने का मंगलसूत्र, सोने की कान बाली, सोने...