धनबाद, मार्च 13 -- हरिणा, प्रतिनिधि। दीक्षा महिला मंडल की अध्यक्षा मिली दत्ता ने बुधवार को हरिणा फुटबॉल मैदान का नामकरण शौर्य चक्रवीर शहीद सम्राट मैती के नाम और सुभाष भवन स्थित टेनिस कोर्ट का उद्घाटन किया। मौके पर त्रिशक्ति महिला समिति, ब्लॉक दो क्षेत्र द्वारा सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए हरिणा कॉलोनी स्थित सुभाष भवन में जरूरतमंद महिलाओं को साड़ी एवं मिठाई का पैकेट वितरित किया। मौके पर पूर्विता रमैया, नमिता सहाय, अर्चना अग्रवाल, काकुली रॉय, ईरा सिंहा, विनीता कुमार, रीना सिंह, नूतन सिंह, संगीता धुर्वे, शिल्पी रानी, अनिता झा, सुनीता बंदोपाध्याय, पूजा चौहान, राखी सिंह, सीमा कुमारी, पूजा गुप्ता, पूजा चौहान, उर्मिला शर्मा, नीलम प्रसाद, खुशबू रवानी आदि उपस्थित थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...