धनबाद, नवम्बर 5 -- हरिणा, प्रतिनिधि। मंगलवार को हरिणा कॉलोनी स्थित बीसीसीएलकर्मी मुकेश कुमार के आवास संख्या बी/7 का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने दिन दहाड़े जेवरात और नकदी की चोरी कर ली। चोर आराम से घर के अंदर घुसे और अलमारी तोड़कर उसमें रखे जेवर आदि चुरा लिए। चोरों ने घर में रखे लैपटॉप सहित अन्य सामानों को हाथ भी नहीं लगाया। घर के मालिक के बाहर रहने के कारण चोरी हुए सामान की सही जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है। इस संबंध में मुकेश कुमार के पुत्र सोनू ने बताया कि हमलोग दीपावली में सपरिवार घर गए थे। सुबह ही लौटे हैं। दोपहर करीब 12:30 बजे घर का ताला बंद कर बाजार गए थे। करीब आधे घंटे बाद लौटे, तो देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ था। सूचना मिलते ही बरोरा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...