मुंगेर, अगस्त 8 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। गुरुवार को ग्राम पंचायत हरिणमार एवं झौवा बहियार के ग्रामीणों के लिए आवागमन की वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध कराने सहित बाढ़ पीड़ितों की अन्य मांग को लेकर दोनों पंचायत के ग्रामीणों की ओर से किला स्थित शहीद स्मारक के सामने एक दिवसीय धरना दिया। धरना की अध्यक्षता पूर्व जिला पार्षद डॉ गणेश सिंह एवं संचालन जिला राजद मुंगेर के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ. देवकीनंदन सिंह ने किया। इस अवसर पर मुंगेर विधानसभा क्षेत्र से राजद के पूर्व प्रत्याशी अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव ने कहा कि 2024 में ही हरिणमार एवं झौवा बहियार पंचायत को गोगरी जमालपुर बाजार से जोड़ने वाला सड़क मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। विकल्प स्वरूप डायवर्सन के माध्यम से पंचायत के लोगों का आवागमन किसी तरह हो रहा था परंतु गंगा का जलस्तर एकाएक अधिक बढ़न...