रांची, नवम्बर 9 -- रांची, विशेष संवाददाता। हरि ज्ञान विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, अनगड़ा में रविवार को प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ। इसमें विभिन्न स्कूलों- सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गेतलसूद, राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय गेतलसूद, राजकीय माध्यमिक विद्यालय अनगड़ा, रवींद्रनाथ टैगोर उच्च विद्यालय भुसुर, सिकिदिरी उच्च विद्यालय सिकिदिरी तथा सेंट मैरी हाई स्कूल गेतलसूद के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले विद्यार्थियों- राजवार, जयश्री, रोहित करमाली और छाया कुमारी को सम्मानित किया गया। सभी प्रतिभागियों को भागीदारी प्रमाण पत्र दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...