मऊ, जून 6 -- रानीपुर। थाना क्षेत्र के ग्रामसभा फतेहपुर के हरिजन बस्ती में गुरुवार रात एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। पीड़ित परिवार जब सुबह उठा तो घर का सामान बिखरा पड़ा मिला, जिसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत 112 नंबर पर सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना क्षेत्र निवासी रविकांत पुत्र स्व.नंदलाल ने बताया गुरुवार रात लगभग 11 बजे पूरा परिवार गर्मी के चलते छत पर सो रहा था। इसी दौरान चोर छत के रास्ते घर में दाखिल हो गए और तीन कमरों के ताले तोड़ दिए। चोरों ने घर में रखे पांच बड़े बाक्स और तीन छोटे बाक्स के ताले तोड़कर उसमें रखे सोने के गहने तीन नथिया, दो मांगटिका, दो मंगलसूत्र, दो लॉकेट, चांदी के दो पैजनी, तीन जोड़ी पायल सहित दो हजार नगदी लेकर चोर फरार हो गए। इस...