चक्रधरपुर, अगस्त 7 -- चक्रधरपुर।रांची चाईबासा मुख्य मार्ग एनएच 75 ई से चक्रधरपुर नगर पर्षद के बाद हरिजन बस्ती के रास्ते टोकलो रोड को जोड़ने वाली सड़क की स्थिति काफी जर्जर है। खास कर हरिजन बस्ती से टोकलो रोड तक जाने वाली सड़क की स्थिति काफी बदत्तर है। इस सड़क पर जगह जगह बड़े बड़े गड्डे उग गये है और ड्रेन जाम होने के कारण नालियों का पानी सड़क पर ही जमा हो गया है। जिस कारण लोगों को सड़क पर जमा गंदे पानी से ही आना जाना करना पड़ता है। इस ईलाकों में सैकड़ों परिवार रहते है और उन्हें घर से आने जाने के लिए यही एक सड़क है, जिस कारण उन्हें सड़क पर जमा गंदे पानी से ही होकर गुजरना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने कहा कि कई बार नगर पर्षद से सड़क की उंचाई कराने और ड्रेन की सफाई कराने की मांग की गई है, लेकिन नगर पर्षद द्वारा इस दिशा में कोई पहल नहीं की गईहै। जिससे लोगों को ...