शामली, जून 27 -- क्षेत्र के गांव आकापुर उर्फ फूसगढ़ निवासी ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन कर डीएम को शिकायती पत्र सौंपा। जिसमें उन्होने हरिजन आबादी के लिए आरक्षित भूमि से अवैध कब्जा हटवाने की मांग की है। शुक्रवार को डीएम अरविन्द कुमार चौहान को दिए शिकायती पत्र में उन्होंने कहा कि सभी अनुसूचित जाति से भूमिहीन व गरीब व्यक्ति है। ग्राम आकोपुर उर्फ फूसगढ़ में जो हरिजन आबादी के लिए सुरक्षित भूमि है उक्त हरिजन आबादी की भूमि पर अपने कूप व बिटौडे डाल रखे थे। आरोप है कि कुछ लोगों शिब्बू, प्रमिल, तेजपाल, विनोद, अमित, धर्मपाल, मांगेराम, सेठपाल आदि ने बनाये गये हरिजन आबादी में कूप व बिटोडे को अपना बताकर कूप बना दिये है। उक्त भूमि में अपना निर्माण कार्य करना शुरू कर दिये गये है। जिसको लेकर पहले भी कई बार शिकायत की गई, लेकिन आज तक कोई कार्यवाही...