रुद्रपुर, मई 1 -- दिनेशपुर, संवाददाता। क्षेत्र के मतुआ सम्प्रदाय के हरि मंदिर परिसर में स्नान के समय हरि भक्तों की ठहरने के लिए 70 लाख रुपये की लागत से बनने वाले नाट मंदिर की विधायक अरविंद पांडे ने नींव रखी है। गुरुवार को विधायक अरविंद पांडे ने मंदिर परिसर में एक कार्यक्रम में कहा कि मतुआ सम्प्रदाय के आराध्य हरिचांद ठाकुर की जन्मोत्सव पर दिनेशपुर स्थित हरि मंदिर में विशाल महावारुणी स्नान का आयोजन होता है। जिसमें लोगों की ठहरने के लिए भाजपा सरकार हमारे कार्यकाल में एक नाट मंदिर हाल का निर्माण कराया जा चुका है। भीड़ इतनी रहती है कि यह हाल भी छोटा पड़ता है। विवेकानंद की आग्रह पर प्रदेश के मुख्यमंत्री धामी की संस्तुति पर गुरुवार को लगभग 70 लाख की लागत से एक और नाट मंदिर (हाल) का नींव रखी गई। मंदिर के आचार्य विवेकानंद महाराज ने विधायक अरविंद प...