बेगुसराय, सितम्बर 28 -- गढ़पुरा, एक संवाददाता। बाबा हरिगिरिधाम में शिव ही नहीं बल्कि शक्ति की भी उपासना होती है। प्रतिवर्ष शारदीय नवरात्र के दौरान यहां माता की प्रतिमा स्थापित कर धूमधाम से पूजा-अर्चना की जाती है। इस बार जो पंडाल बनाया जाएगा उसमें दिल्ली के झंडेवाली माता के मंदिर की झांकी दिखेगी। यहां मेले की तैयारी शुरू हो गई है। मूर्तिकार प्रतिमा को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं। वहीं, साउंड, लाइट, डेकोरेशन आदि को लेकर सारी तैयारी पूरी हो चुकी है। कलश स्थापना से लेकर विजयादशमी तक यहां पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है। धाम परिसर स्थित दुकानों में पूजा-अर्चना के दौरान माता की चुनरी, कलश, प्रसाद, सिंदूर, बिंदी, दीप, घी आदि की खूब बिक्री होती है। गढ़पुरा में चार दुर्गा स्थान है जिसमें बाबा हरिगिरि धाम की अपनी महत्ता है...