बेगुसराय, जुलाई 8 -- गढ़पुरा। बाबा हरिगिरिधाम में एक माह तक आयोजित होने वाले श्रावणी मेला में बेहतर सफाई के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। धाम विकास समिति के सफाईकर्मी के अलावा पीएचईडी भी दो और सफाईकर्मी मेला के दौरान पूरे माहभर रखेगा। साथ ही, मेला परिसर के इर्द-गिर्द लोहिया स्वच्छ अभियान के अंतर्गत गढ़पुरा पंचायत के सफाईकर्मी भी तन-मन से लगे हुए हैं। पंचायत पर्यवेक्षक प्रेमचंद्र झा ने बताया कि वार्ड 17 के सफाईकर्मी को मेला परिसर के इर्द-गिर्द साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है। धाम विकास समिति के सचिव लक्ष्मी नारायण मिश्र ने बताया कि सभी दुकानदारों को भी निर्देश दिया गया है कि वह अपनी दुकान के आगे डस्टबिन रखें ताकि गंदगी नहीं फैले। वैसे तो प्रतिदिन बाबा मंदिर और उसके परिसर की दो बार सफाई होती है लेकिन सावन के दौरान भीड़ को देखते हुए ...