बेगुसराय, जुलाई 26 -- गढ़पुरा, एक संवाददाता। मिथिलांचल की पावन शिवनगरी बाबा हरिगिरिधाम में सावन की तीसरी सोमवारी को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। संभावित भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने इस बार व्यापक व्यवस्था की है। सिमरिया घाट से लेकर के हरिगिरिधाम तक पूरे मार्ग में चौकसी बढ़ा दी गई है। असामाजिक तत्वों और उचक्कों पर खासी नजर रखी जा रही है। स्वयंसेवी संगठनों और स्थानीय ग्रामीणों द्वारा कांवरिया पथ में सौ से अधिक शिविर लगाए गए हैं। बाबा धाम स्थित मेला परिसर पूरी तरह सजा हुआ है। पेयजल, शौचालय, श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए बेहतर इंतजाम किए गए हैं। श्रद्धालु रविवार को गंगाजल लाने के लिए सिमरिया रवाना होंगे। इसको लेकर बस मालिकों द्वारा व्यापक व्यवस्था की गई है। सिमरिया धाम से बाबा हरिगिरि धाम आने में डाकबम और बोलबम श्रद्धालुओं को 8 से 10 ...