आरा, जुलाई 2 -- -निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र का स्थलीय निरीक्षण कर अविलंब पूर्ण करने का दिया निर्देश -डीएम ने डॉक्टरों की कमी को गंभीरता से ले उपलब्ध कराने की विभाग को दी जानकारी जगदीशपुर, निज संवाददाता। भोजपुर के जगदीशपुर प्रखंड के हरिगांव महादलित टोला में बुधवार को मतदाता सुची के विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान विकास कार्यों का भी जायजा लिया। हरिगांव के स्कूल, अस्पताल व तालाब सहित कई विकास कार्यों को देखा। निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र का स्थलीय निरीक्षण कर अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया। डीएम ने डॉक्टरों की कमी को गंभीरता से ले डॉक्टर को उपलब्ध कराने को लेकर विभाग को जानकारी दी। डीएम तनय सुल्तानिया ने हरिगांव के सर शिवसागर राम गुलाम प्लस 2 उच्च विद्यालय, पंचायत सरकार भवन, जीविका भवन एवं उप स्वास्थ्य केंद्र को देखा। उप स्वास्थ्य केंद्र ...