अलीगढ़, फरवरी 17 -- फोटो.. -डीएवी इंटर कालेज के मैदान पर चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में खेले गए दो मुकाबले अलीगढ़, संवाद डीएवी इंटर कालेज के मैदान पर हरिगढ़ वार्ष्णेय क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित टूर्नामेंट में छठे व सातवें मुकाबले में शूरवीर्स व स्नाइपर्स की टीम विजेता रही। विजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सोमवार को डीएवी इंटर कालेज के ग्राउंड पर चल रहे एचवीसीसी सुपर सिक्स का छठवां व सातवां मैच खेला गया। मैच का शुभारंभ मैच रेफरी सुमित एडमिन व सोनू वार्ष्णेय ने टॉस करवा कर किया। पहला मैच शूरवीर्स व रुद्रास के बीच खेला गया। शूरवीर्स के कप्तान विनयकांत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। शूरवीर्स टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए दीपक दीपू ने 26 रन बनाए। 5 विकेट खोकर 92 रनों का स्कोर खड़ा किया। रुद्रास की टीम 3 वि...