कटिहार, दिसम्बर 22 -- कटिहार सांसद तारिक अनवर ने नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत हरिगंज चौक पर सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना द्वारा अनुशंसित हाईमास्क लाईट अधिष्ठापन कार्य का लोकार्पण किया गया। मौके पर सांसद ने कहा कि हरिगंज चौक पर हाई मास्ट लाइट लगने से यहां के स्थानीय निवासी एवं व्यापारियों को बेहद लाभ मिलेगा। सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी लाभप्रद रहेगा। सांसद ने अपने संबोधन मे कहा कि मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि मैं कटिहार संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए सदैव समर्पित रहूंगा। मौके पर कटिहार जिला कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष सुनील कुमार यादव, राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम, कटिहार जिला कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता पंकज कुमार तमाखुवाला, दिलीप विश्वास, बी के ठाकुर, नगर अध्यक्ष रिंकू मिश्रा, पूर्व वार्ड पार्षद मो नसीम, विश्वनाथ साह, अरुण प्यासा, अमर तिवारी, मन...