बोकारो, अगस्त 5 -- करगली। फुसरो नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत करगली गेट के घुटियाटांड़ कॉलोनी स्थित रीवर साइड में श्री श्री बजरंग बली मंदिर में 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन का शुभारंभ किया गया। समापन मंगलवार की दोपहर में किया जाएगा। आरती एवं हवन किया गया। हरिकीर्तन में हरे राम, हरे कृष्ण के धुन पर श्रद्धालुओं ने नाचते गाते हुए आंनद उठाया। पुरोहित बृजेश पांडेय ने बताया कि मंदिर परिसर में सावन की अंतिम सोमवारी के अवसर पर पूजा अर्चना के साथ-साथ 24 घंटे के अखंड हरिकीर्तन का आयोजन किया गया है। हरिकीर्तन के आयोजन से घरों में सुख, शांति व समृद्धि तथा भक्तों के मन को शांति के साथ खुशहाली आती है। इनमोसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार सिंह व निरंजन सिंह, वार्ड पार्षद रश्मि सिंह सहित चिकू सिंह, संजय सिंह, नीरज सिंह, सुजीत कुमार, झलन सिंह आदि मुख्य रूप से ...