गोरखपुर, फरवरी 4 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष इं. हरिकिशोर तिवारी को आठवें वेतन आयोग की सुझाव समिति का सदस्य नामित किया गया है। एनजेसीए के संयोजक का. शिवगोपाल मिश्रा ने कर्मचारी-शिक्षक समुदाय की वेतन विसंगतियों को दूर कराने के लिए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है। परिषद के गोरखपुर अध्यक्ष रूपेश श्रीवास्तव और महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल ने इसे कर्मचारियों के लिए सम्मानजनक उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि श्री तिवारी की नियुक्ति राज्य कर्मचारियों और शिक्षकों की आवाज को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूती से उठाने में सहायक होगी। परिषद ने शिवगोपाल मिश्रा का आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...