बलरामपुर, अक्टूबर 4 -- बलरामपुर, संवाददाता। सामाजिक संस्था हरिका फाउंडेशन ने बलरामपुर बालिका इंटर कॉलेज की बेटियों को गर्मी से निजात देने के लिए 10 सीलिंग फैन उपहार स्वरूप भेंट किया है। फाउंडेशन अध्यक्ष शशि सिंह ने कहा कि बेटियों की शिक्षा संग सुविधाएं मुहैया कराने के लिए संस्था हर समय प्रयासरत है। सामाजिक संस्था हरिका फाउंडेशन के संरक्षक व नगर पालिका अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू की ओर से पंखा भेंट किया गया। उन्होंने कहा कि बेटियों की कक्षाओं पंख लगवाकर उन्हें शिक्षित करें। बेटियों के शैक्षिक हित में हरिका फाउंडेशन सदैव तत्पर है। विद्यालय प्रधानाचार्य अन्नपूर्णा ने कहा कि फाउंडेशन की पहल बेटियों के हित में है। इस दौरान प्रवक्ता विकास मिश्रा, मधुकर सिंह, अर्चना श्रीवास्तव, चंदन पाठक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...