संभल, अक्टूबर 27 -- चन्दौसी। नगर में राष्ट्रीय पुजारी परिषद के गठन को लेकर श्री महावीर आश्रम एवं व्यायाम शाला सीता रोड पर रविवार को बैठक आयोजित की गई। जिसमें पंडित हरिओम शर्मा को परिषद का नगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया। बैठक में राष्ट्रीय पुजारी परिषद के संस्थापक श्याम कृष्ण रस्तोगी ने बताया कि राष्ट्रीय पुजारी परिषद का गठन कोरोना काल में हुआ था। परिषद का उद्देश्य पुजारी और पुरोहितों के हित में काम करना और सरकार से मंदिरों के पुजारी को वेतन भत्ता की मांग करना है। इसके अलावा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 20 अप्रैल 2022 को पुजारी एवं पुरोहित कल्याण बोर्ड बनाने की घोषणा को अति शीघ्र क्रियाशील करवाने, देश के सभी बड़े-बड़े मंदिर सरकार के अधीन है, उनसे होने वाली आमदनी में से 50 प्रतिशत छोटे मंदिरों पर खर्च किया जिससे उनकी दशा में सुधार ह...