लखनऊ, अक्टूबर 7 -- रायबरेली में फतेहपुर निवासी हरिओम वाल्मीकि की पीट-पीट कर की गई हत्या के विरोध में मंगलवार को महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर राजधानी में कांग्रेस पार्टी ने कैंडल मार्च निकाला। 1 अक्टूबर की रात को मॉब लिनचिंग में हरिओम की हत्या कर दी गई थी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पाण्डेय और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में हजारों कांग्रेसियों ने हज़रतगंज की सड़कों पर कूच किया। इस दौरान 'हरिओम वाल्मीकि को न्याय दो और 'दलितों के सम्मान में कांग्रेस मैदान में जैसे नारे लगाए गए। मीडिया से बात करते हुए अविनाश पाण्डेय ने कहा कि यह हत्या एक वर्ग विशेष के प्रति अन्याय का गंभीर संकेत है, जिसकी कांग्रेस कड़ी निंदा करती है। उन्होंने कहा कि पार्टी इस मुद्दे पर सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी और प...