रांची, अगस्त 3 -- रांची, वरीय संवाददाता। श्री शिव बारात आयोजन झारखंड महासमिति की ओर से रविवार को बाल कावर यात्रा निकाली गई। यात्रा सुबह 7 बजे हरि ओम मंदिर (भक्ति चौक) से शुरू हुई और कृष्णा नगर कॉलोनी के विभिन्न चौक-चौराहों से होकर गुजरी। पहाड़ी मंदिर स्थित महाकाल मंदिर में बाल कांवरियों द्वारा जलाभिषेक के साथ कांवर यात्रा का समापन सुबह 10:30 बजे हुआ। शिव-पार्वती की सजीव झांकी यात्रा के दौरान आकर्षण का केंद्र रही। इस दौरान भजनों की प्रस्तुति से पूरा वातावरण भक्तिमय रहा। श्री दुर्गा जागरण मंडली के पवन मनुजा, ज्योति अरोड़ा और सुरजीत मुंजाल ने भजन गाकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। यात्रा में शामिल बच्चों को समिति की ओर से कांवर कलश, गेरुआ वस्त्र, पट्टा, नाश्ते का पैकेट, बिस्किट, पानी की बोतल और खिलौना दिए गए। यात्रा में रमेश सिंह, श...