मथुरा, मार्च 12 -- बाजना में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली के अवसर पर एकादशी के दिन नौहझील गांव ठेनुआ में कुश्ती दंगल का आयोजन हुआ। जिसमें अन्य जिलों से आए दर्जनों पहलवानों ने भाग लिया। दंगल का उद्घाटन मुख्य अतिथि शैलेंद्र चौधरी ने पहलवानों के हाथ मिलवा कर किया। जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग उमड़े थे। सबसे रोमांचक कुश्ती एटा से आई महिला शैलू पहलवान की रही। जिसमें पुरुष पहलवान ने महिला पहलवान को चंद मिनट में धूल चटा दी। इस दौरान कुश्ती के दर्जनों रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। 11000 रुपये की आखिरी कुश्ती लड़ने के लिए तिरवाया के हरिओम पहलवान मैदान में पहुंचे थे।Rs.लेकिन किसी भी पहलवान के हाथ न मिलाने एवं उनके खिलाफ कुश्ती न लड़ने के चलते कमेटी ने हरिओम पहलवान को विजय घोषित करते हुए इनाम की घोषणा कर दी। जिन्हें मुख्य अतिथि द्...