गोरखपुर, फरवरी 6 -- खजनी। नगर पंचायत उनवल के वार्ड नम्बर 12 में स्व.वृन्दावन त्रिपाठी क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित उनवल प्रीमियम लीग (यू,पी,एल) 2025 कैंनवस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को हुए फाइनल मैच में मेजबान टीम ने जीत दर्ज की। फाइनल मैच हरिओम ज्वेलर्स क्रिकेट कल्ब नगर पंचायत उनवल की टीम और एमकेएस लायंस क्रिकेट कल्ब उनवल के बीच खेला गया, जिसमें टॉस जीतकर हरिओम ज्वेलर्स क्रिकेट कल्ब उनवल ने पहले गेंद बाज़ी करने का फैसला लिया। बैटिंग करते हुए एमकेएस लायंस उनवल की टीम ने 12 ओवर के मैंच में एमकेएस लायंस की टी ने 69 रन बनाई, जिसमें विष्णु विश्वकर्मा ने 17 रन और आदर्श ने 4 गेंद में 8 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए हरिओम ज्वेलर्स क्रिकेट कल्ब ने 70 रन बनाकर मैच जीत लिया। इस मैंच के मैन ऑफ़ द मैच अमित विश्वकर्मा को दिया गया, जिन्होंने 2...