फतेहपुर, अक्टूबर 14 -- फतेहपुर। गत दिनों से मृतक हरिओम के परिजनों से मिलकर सहायता रााशि दिए जाने को लेकर कांग्रेसियों व पुलिस के बीच खासी जद्दोजहद चल रही थी। जिस पर मृतक के परिजन पार्टी कार्यालय पहुंचे जहां कांग्रेस द्वारा पीड़ितों को सहायता राशि प्रदान की गई। बताते हैं कि मृतक के परिजनों से कांग्रेसियों से मिलने की मंशा जाहिर की जिस पर उन्हें पार्टी कार्यालय बुलाया गया। जहां जिलाध्यक्ष महेश द्विवेदी के साथ ही शहर अध्यक्ष आरिफ गुड्डा, मलीहाबाद के पूर्व विधायक एवं रायबरेली लोकसभा प्रभारी इंदल कुमार रावत ने ज्वालागंज स्थित पार्टी कार्यालय में परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने के साथ ही आगे भी मदद किए जाने का भरोसा दिलाया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि एक ओर प्रशासन कांग्रेसियों को परिजनों से मिलने से रोक रहा है तो दूसरी ओर भाजपा के मंत्रियों क...