गुड़गांव, फरवरी 26 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी ने मानेसर नगर निगम के लिए बुधवार को संकल्प-पत्र जारी कर दिया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने मानेसर के सेक्टर 82 स्थित कासाबेला क्लब हाउस में आयोजित भव्य कार्यक्रम में संकल्प-पत्र का विमोचन किया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बड़ौली ने कहा कि भाजपा के मेयर प्रत्याशी सुंदर लाल यादव के जीतने पर मानेसर संकल्प-पत्र में किया हुआ हर‌ वादा पूरा करेंगे। बड़ौली ने कहा कि भाजपा का यह संकल्प-पत्र मानेसर निगम क्षेत्र की जनता के सुझावों और आकांक्षाओं का सजीव प्रतीक है। उन्होंने मानेसर की जनता से आग्रह करते हुए कहा कि मानेसर में ट्रिपल इंजन सरकार बनाकर क्षेत्र के विकास का मार्ग प्रशस्त कर दीजिए। निगम क्षेत्र के लोगों का जीवन सरल बनाना भाजपा सरकार की गारंटी है। इस मौके पर भाजपा मे...